तितरम मोड़ क्या है?

मेरी फ़ोटो
सम्भव(SAMBHAV - Social Action for Mobilisation & Betterment of Human through Audio-Visuals) सामाजिक एवं सांस्कृतिक सरोकारों को समर्पित मंच है. हमारा विश्वास है कि जन-सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर जन-भागीदारी सुनिश्चित करके समाज को आगे ले जाना मुमकिन है.

रविवार, दिसंबर 12, 2010

18 लड़कियों की शिक्षा का जिम्मा

Dec 12, 06:48 pm
कैथल, जागरण संवाद केंद्र :
गरीबी के कारण बहुत सी लड़किया अपनी पढ़ाई को अधूरी छोड़ने पर मजबूर हो जाती हैं। ऐसे में संभव संस्था के कार्यकर्ताओं ने लड़कियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया। 5 दिसंबर से संस्था के सदस्यों द्वारा इस अभियान की शुरूआत की गई थी। रविवार को राष्ट्रीय संभव संस्था व ग्राम सशक्तिकरण केंद्र तितरम द्वारा चला जा रहे ब्रेकफास्ट फार ग‌र्ल्ज एजूकेशन के द्वितीय अभियान के तहत सेक्टर हुडा 19 में नाश्ते व लंच का आयोजन किया। कार्यक्रम में पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई गई। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पेंटिंग बनाई गई। हुडा वासियों के साथ-साथ शहर के अन्य लोगों ने नाश्ता व लंच किया। संस्था के डायरेक्टर एवं ग्रामीण बैंक हरसौला ब्राच के प्रबंधक कुमार मुकेश ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जो पैसा एकत्रित होगा वह गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। संस्था ने तितरम गाव की 18 लड़कियों को बारहवीं के बाद पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है। लोगों इस अभियान में नवोदय विद्यालय की प्राध्यापिका गुरप्रीत कौर, डा. आशु वर्मा, रामफल मलिक, ओमप्रकाश कुण्डू, सत्यवान, सुभाष, हर्ष, मनीष, संजीव कुमार, अनिल मलिक संस्था से जुड़कर इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए है। कार्यक्रम में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएल भारद्वाज ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ताओं ने गरीब व जरूरतमंद लड़कियों को शिक्षित करने का जो बीड़ा उठाया वह बहुत ही सराहनीय है। समाज के लोगों को संस्था से सीख लेकर गरीब वर्ग की लड़कियों की मद्द के लिए आगे आना चाहिए। ताकि वे भी अपने सपने को पूरा कर सकें। पीएल भारद्वाज, सतीश बंसल, नरेंद्र आदि ने संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा तैयार किया गया भोजन खाया। संस्था कार्यकर्ताओं ने जो अनूठी पहल शुरू की है उससे समाज में जागरूकता आएगी।